ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
मनोरंजन

Valentine Week Love Stories: Katrina Kaif और विकी कौशल की जानें दोस्त से रुमर्ड कपल बनने की कहानी

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने रुमर्ड अफेयर को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी कर दी हैl विकी कौशल और कटरीना कैफ को लेकर अफवाहें है कि दोनों का एक दूसरे के साथ अफेयर हैl हालांकि दोनों अभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया हैंl दोनों कई अवसर पर एक दूसरे के साथ नजर आए हैंl दोनों ने दिवाली पार्टी भी साथ अटेंड की थीl यह भी कहा जा रहा है कि दोनों जल्द अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने वाले हैंl

मुंबई मिरर के अनुसार दोनों ने 2021 का स्वागत साथ मनाकर किया थाl इसके अलावा दोनों साथ कई बार नजर आ चुके हैl विकी कौशल फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से लोगों के चहेते बन गएl इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गयाl विकी कौशल फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में भी नजर आने वाले हैंl वहीं कटरीना कैफ ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैंl कटरीना कैफ और विकी कौशल बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैंl दोनों को कई मौके पर एक-दूसरे के साथ देखा गया हैl दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया हैl

कटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों सिंगल है और दोनों की दोस्ती एक ही फ्रेंड सर्कल में हैl कटरीना कैफ रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद पिछले 2 साल से सिंगल हैl वहीं विकी कौशल का ब्रेकअप हरलीन सेठी के साथ हो गया थाl विकी कौशल और कटरीना कैफ के बारे में कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैंl हालांकि नेहा धूपिया ने इन खबरों का खंडन किया थाl हालांकि इसके बाद भी दोनों के बीच अफेयर की खबरें गर्म बनी रहीl कई बार कटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ अपने अफेयर की खबरों को फिल्म इंडस्ट्री की अफवाहों में से एक बताया जबकि विकी कौशल ने इन खबरों पर आश्चर्य जताया थाl

कटरीना ने एक बार कहा था, ‘मेरी जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक मैं सिंगल हूंl’ यह भी कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल जल्द फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैंl सलमान खान के सामने विकी कौशल ने कटरीना कैफ की प्रशंसा भी की थी और उन्होंने मजाक में पूछा था, ‘मुझसे शादी करोगेl’ इसपर सलमान का चेहरा देखने लायक थाl कई मौकों पर विकी कौशल और कटरीना कैफ को पपराजी ने एक साथ कैमरे में कैद किया हैl दोनों कई फिल्म स्क्रीनिंग पर भी साथ में नजर आ चुके हैंl दोनों के दोस्तों का कहना है कि दोनों भी सिंगल है और एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैंl हालांकि वह फ्लर्ट करते हैं लेकिन दोनों के बीच में कुछ भी गंभीर नहीं हैl

विकी कौशल और कटरीना कैफ को पहली बार साथ तब देखा गया, जब दोनों एक दोस्त की दिवाली पार्टी से बाहर निकल रहे थेl हालांकि दोनों बाद में अलग-अलग कार में गएl अब देखना यह है कि दोनों की ‘रुमर्ड’ प्रेम कहानी किस मोड़ पर जाकर रुकती है।

Related Articles

Back to top button