ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
मनोरंजन

Sapna Choudhary पति वीर साहू संग पहुंची गोवा घूमने, तस्वीर हो रही वायरल

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए​ दिन सपना अपनी तस्वीरों और डांस वीडियोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं बीते साल सपना एक बेटे की मां बनने की खबर को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं थीं। सपना के अचानक मां बनने और उनके शादीशुदा होने की खबर काफी चर्चा में रही थी।

दरअसल, सपना चोधरी ने बीते साल वीर साहू से सीक्रेट शादी की थी। वहीं बेटा होने के साथ ही इस बता का खुलासा हुआ था। वहीं इसके बाद उनकी पति संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। वहीं अब वह हाल ही में अपने पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। सपना, वीर के साथ गोवा घूमने निकली हैं जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस दौरान डांसर के चेहरे पर पति के साथ घूमने जाने की खुशी को साफ देखा जा सकता है

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया, ‘सपना चौधरी अपने पति वीर साहू के साथ गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।’ इस फोटो में  सपना चौधरी ब्लैक एंड मरून आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके हाथ में एक स्टाइलिश बैग भी नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनके पति वीर कुछ कम नजर नहीं आ रहे, उन्होंने व्हाइट रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ है। इस फोटो में ये कपल बेहद ही शानदार दिख रहा है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को लाइक करने के साथ ही फैंस इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हाल ही में सपना चौधरी ने ‘पावरी हो रही है’ वीडियो शेयर किया था। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में सपना कहती हैं, ‘ये मैं हूं… ये मेरी स्क्रिप्ट है और दिमाग की दही हो रही है।’ इस वीडियो को साझा करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘दिमाग की दही हो रही है।’ सपना के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद किया था। साथ ही इस पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह ब्लैक कलर के सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button