ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
देश

कानपुर देहात में आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल और महिला घायल

कानपुर।  दहेज उत्पीड़न के आरोपित पिता पुत्र को पकडऩे गई कहिंजरी चौकी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया। पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर चलाए, जिससे पुलिस टीम को जान बचाने के लिए फायर तक करना पड़ा। हमले में चौकी इंचार्ज कहिंजरी व एक सिपाही के साथ ही शिकायतकर्ता महिला घायल हो गई। चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर बनी है। एसपी केशव कुमार चौधरी भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और आरोपितों की तलाश में दबिश दी।

ये है पूरा मामला

भीखदेव निवासी अजमत की पत्नी शाह बेगम ने करीब दो वर्ष पूर्व दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा पति व आरोपित ससुर रफीक उर्फ हक्कल के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में आरोपित ससुर की गिरफ्तारी न होने व धमकाने की बात शाह बेगम ने कही थी। 18 मार्च को शाह बेगम ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के सामने मामला उठाया था। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को रफीक को हिरासत में लिया था और मामला समझौते तक पहुंचने पर छोड़ दिया गया था। मामले में कबीरनगर मायके में रह रही शाह बेगम को लेकर शनिवार रात चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल अपने हमराही सिपाहियों संग भीखदेव पहुंचे थे। यहां पर ससुराल में शाह बानो को रूकना था जिस पर पुलिस गई थी। पुलिस रफीक के बड़े बेटे हसर अली से पूछताछ ही कर रही थी कि अचानक से आरोपितों के अलावा घर की महिलाओं अफरून, असरून, रईशा व चांदतारा ने उन लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस कुछ समझती कि इतने में ही ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए।

पुलिस को करना पड़ा हवाई फायर

कुछ सिपाही तो जान बचाकर इधर-उधर भागे और वायरलेस पर मदद मांगी। वहीं सिर पर पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज वहीं गश खाकर गिर पड़े। इसके अलावा सिपाही समर सिंह भी लहूलुहान हो गए। हमलावरों के पीछे हटते न देख सिपाहियों ने हवाई फायर किया जिस पर सभी वहां से भागे। पथराव में महिला भी घायल हो गई। रसूलाबाद थाने का फोर्स पहुंचा और घायल महिला को सीएचसी व बाकी को कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी घनश्याम चौरसिया समेत कई थानों का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी है जो खबर लिखे जाने तक दबिश दे रहीं थीं। एसपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button