ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

असम में 9.30 बजे तक 12.83 फीसद वोटिंग, मतदाताओं में भारी उत्साह

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Polls) में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। 126 सीटों वाली विधानसभा की 40 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। भाजपा के साथ असोम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) का गठबंधन है, जबकि कांग्रेस के गठबंधन में अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आंचलिक गण मार्चा (AGM) और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) शामिल हैं। यह चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत बिस्वा सरमा सहित राज्य के 12 जिलों के 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा।

तीसरे चरण में सरमा के अलावा, धरमपुर से मंत्री चंद्र मोहन पटौरी, गौहाटी पूर्व से शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य, और पतराचौकी से भाजपा के राज्य प्रमुख रणजीत कुमार दास भी अंतिम चरण में मैदान में हैं। बोंगईगांव से असोम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणीभूषण चौधरी, कोकराझार-पूर्व से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की प्रमिला रानी ब्रह्मा, सिदली से चंदन ब्रह्मा, और बारामा से निर्दलीय उम्मीदवार और लोकसभा सांसद नाबा हीरा कुमार मैदान में है।

– असम विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9.30 बजे तक 12.83 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। गुवाहाटी के एक मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।

– असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। गुवाहाटी में मतदान केंद्र 211, 212 ए, 212, 213ए, 215 और 215 ए के बाहर वोटर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कोकराझार में एक मतदान केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों ने डाला वोट।

इससे पहले चुनाव आयोग ने रविवार को बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की तमुलपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी। बीपीएफ ने यह याचिका इसलिए दाखिल की थी क्योंकि इस सीट से उसके प्रत्याशी रांगजा खुंगुर बासुमतारी भाजपा में शामिल हो गए थे। इस सीट पर मंगलवार को मतदान होना है। आयोग ने कहा कि इस समय चुनाव तभी स्थगित किया जा सकता है जब मान्यता प्राप्त राजनीति दल के प्रत्याशी की मौत हो जाए

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अंतिम मतदान प्रतिशत 80.96 फीसद रहा जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत 79.93 से 1.03 प्रतिशत अधिक है। गुरुवार को मतदान खत्म होने के बाद मत प्रतिशत 77.21 फीसद बताया गया था, लेकिन आंकड़ों को अपडेट करने के बाद इसे बढ़ाकर 80.96 फीसद कर दिया गया है। गुरुवार को दूसरे चरण में राज्य की 39 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था।

Related Articles

Back to top button