ब्रेकिंग
पंजाब में 'HAVELI' ब्रांड पर खड़ा हुआ विवाद, हाई कोर्ट ने जारी किया सख्त नोटिस बाढ़ पीड़ितों के लिए Famous पंजाबी सिंगर की दरियादिली, किया ये ऐलान Punjab में बाढ़ की तबाही के बीच बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां! पढ़ें पूरी खबर एयरलाइन और ई-कॉमर्स कंपनी की लापरवाही, कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया सख्त आदेश पंजाब में और बिगड़ सकते हैं हालात, पढ़ें मौसम विभाग की Warning सतिंदर सरताज व रंजीत बावा के बाद आगे आया एक और पंजाबी सिंगर लुधियाना में बेखौफ लुटेरों का आतंक, युवक पर तेजधार हथियार से किया हमला सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं...
देश

नशे की लत पूरा करने युवा और नाबालिग बन रहे अपराधी

रायपुर।  राजधानी रायपुर में चोरी, लूट, चाकूूबाजी आदि घटनाओं में सबसे अधिक नाबालिग और युवाओं की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। बावजूद इसके नए-नए नाबालिगों की अपराध को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है। अधिकांश नाबालिग व युवा नशे की लत के शिकार है। नशे की पूर्ति करने के लिए ही ये गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

विशेषज्ञों का दावा है कि स्वजनों के ध्यान नहीं देने से उनके बच्चे नशे के आदि बनकर अपराध के रास्ते पर चल पड़े है। एक साल के भीतर ही सौ से अधिक नाबालिग अलग-अलग मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इनमें हत्या के भी कई प्रकरण शामिल है।

राजधानी पुुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिन रात मशक्कत कर रही है, बावजूद इसके अपराधी लगातार अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। दरअसल रायपुर में नशे का ट्रेंड बदल रहा है। इसकी वजह से चाकूबाजी, हत्या से लेकर अन्य तरह के अपराध भी बढ़ रहे हैं। ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में युवा और नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है। यह काफी चिंताजनक है।

शहर में हुक्का, कफ सिरप, नशीली टेबलेट, कोकीन, ब्राउन शुगर, गांजा आदि मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है। पिछले साल नशे के रैकेट को तोड़ने रायपुर समेत गोवा, मुंबई, दिल्ली के 20 से अधिक ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।

केस वन: थाने में मा करवाया स्टाइलिश चाकू

अपराध में नाबालिग व किशोर वर्ग की संलिप्तता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों आनलाइन धारदार स्टाइलिश चाकू मंगवाने वाले 119 नाबालिगों की सूची तैयार कर पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलवाकर न केवल चाकू जमा करवाया बल्कि समझाइश भी दी।

केस टू: हत्या में शामिल रहा नाबालिग

15 मार्च को डीडीनगर इलाके के चंगोराभाठा स्थित बीएसयूपी कालोनी में पैसे के लेनदेन के विवाद में मां-बेटे के साथ एक नाबालिग ने मिलकर गोंदवारा निवासी ओमप्रकाश यादव की हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

केस थ्री: नशे के लिए वाहनों की चोरी

मार्च 2021 में ही चोरी की 10 दोपहिया वाहन के साथ दो आरोपितों प्रेम मानिकपुरी और हर्षित झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चुराकर उसे बेचने की जानकारी दी थी।

केस फोर: युवक की चाकू से गोदकर हत्या

टिकरापारा इलाके में नाबालिग बदमाशों ने नशे की हालत में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या की इस घटना का बाकायदा मोबाइल से वीडियो भी बनाया। इंटरनेट मीडिया में जब यह वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई थी

पुलिस का पक्ष

‘अभिभावक अपनी व्यस्तता से समय निकालकर बच्चों को वक्त दें। समस्या होने पर उसका सामधान करें। असामाजिक तत्व बच्चों को नशा कराकर उनसे गलत काम कराते है। शहर में गांव के मुकाबले ज्यादा अपराध हो रहे है, क्योंकि गांव में अभी भी नैतिकता बची हुई है। स्लम एरिया के नाबालिग नशे की गिरफ्त में है।’

– अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एसपी क्राइम

Related Articles

Back to top button