ब्रेकिंग
पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज KGMU में 'लव जिहाद' का बड़ा सिंडिकेट? अब UP STF खोलेगी फाइलें, धर्मांतरण के खेल का होगा पर्दाफाश! पटना में गूंजी दिनकर की 'रश्मि रथी': बच्चों की जादुई प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन, 'सुनो-सुनाओ' में... टीबी के मरीजों का इलाज हुआ आसान…IRL को मिला CTD सिर्टिफिकेशन रक्षक बना भक्षक! नशे में धुत डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मचाया तांडव, दो सगे भाइयों की कुचली खुश...
देश

नशे की लत पूरा करने युवा और नाबालिग बन रहे अपराधी

रायपुर।  राजधानी रायपुर में चोरी, लूट, चाकूूबाजी आदि घटनाओं में सबसे अधिक नाबालिग और युवाओं की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। बावजूद इसके नए-नए नाबालिगों की अपराध को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे है। अधिकांश नाबालिग व युवा नशे की लत के शिकार है। नशे की पूर्ति करने के लिए ही ये गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

विशेषज्ञों का दावा है कि स्वजनों के ध्यान नहीं देने से उनके बच्चे नशे के आदि बनकर अपराध के रास्ते पर चल पड़े है। एक साल के भीतर ही सौ से अधिक नाबालिग अलग-अलग मामले में गिरफ्तार हो चुके है। इनमें हत्या के भी कई प्रकरण शामिल है।

राजधानी पुुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिन रात मशक्कत कर रही है, बावजूद इसके अपराधी लगातार अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। दरअसल रायपुर में नशे का ट्रेंड बदल रहा है। इसकी वजह से चाकूबाजी, हत्या से लेकर अन्य तरह के अपराध भी बढ़ रहे हैं। ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में युवा और नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है। यह काफी चिंताजनक है।

शहर में हुक्का, कफ सिरप, नशीली टेबलेट, कोकीन, ब्राउन शुगर, गांजा आदि मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है। पिछले साल नशे के रैकेट को तोड़ने रायपुर समेत गोवा, मुंबई, दिल्ली के 20 से अधिक ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।

केस वन: थाने में मा करवाया स्टाइलिश चाकू

अपराध में नाबालिग व किशोर वर्ग की संलिप्तता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों आनलाइन धारदार स्टाइलिश चाकू मंगवाने वाले 119 नाबालिगों की सूची तैयार कर पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलवाकर न केवल चाकू जमा करवाया बल्कि समझाइश भी दी।

केस टू: हत्या में शामिल रहा नाबालिग

15 मार्च को डीडीनगर इलाके के चंगोराभाठा स्थित बीएसयूपी कालोनी में पैसे के लेनदेन के विवाद में मां-बेटे के साथ एक नाबालिग ने मिलकर गोंदवारा निवासी ओमप्रकाश यादव की हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

केस थ्री: नशे के लिए वाहनों की चोरी

मार्च 2021 में ही चोरी की 10 दोपहिया वाहन के साथ दो आरोपितों प्रेम मानिकपुरी और हर्षित झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चुराकर उसे बेचने की जानकारी दी थी।

केस फोर: युवक की चाकू से गोदकर हत्या

टिकरापारा इलाके में नाबालिग बदमाशों ने नशे की हालत में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या की इस घटना का बाकायदा मोबाइल से वीडियो भी बनाया। इंटरनेट मीडिया में जब यह वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई थी

पुलिस का पक्ष

‘अभिभावक अपनी व्यस्तता से समय निकालकर बच्चों को वक्त दें। समस्या होने पर उसका सामधान करें। असामाजिक तत्व बच्चों को नशा कराकर उनसे गलत काम कराते है। शहर में गांव के मुकाबले ज्यादा अपराध हो रहे है, क्योंकि गांव में अभी भी नैतिकता बची हुई है। स्लम एरिया के नाबालिग नशे की गिरफ्त में है।’

– अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एसपी क्राइम

Related Articles

Back to top button