दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक सभी कक्षाओं के लिए सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद

दिल्ली में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक सभी कक्षाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को बंद कर दिया है। यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Arvind Kejriwal) ने दी है। सीएम ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस संबंध में घोषणा करते हुए लिखा है कि, ‘कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक नोटिस में कहा,’दिल्ली में COVID-19 के बढ़ते मामलों में को देखते हुए सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं और परीक्षाएं सहित सभी शैक्षणिक और परीक्षा गतिविधियां अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी।
बता दें कि देश भर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा हालाता महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के खराब हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो बीते दिन यानी कि गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं इससे पहले बुधवार को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।






