ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

टीका पर टिप्पणी करने वाले अब हो गए टीकाकरण के पक्षधर: कौशिक

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि प्रदेश की सरकार कोरोना के रोकथाम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जब महामारी की तैयारी करनी थी, तब सरकार गंभीर नहीं थी।

केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को जन अभियान बनाने में जुटी थी, तब हमारे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीकाकरण अभियान पर टीका-टिप्पणी करने से नहीं चूकते थे। पूरे प्रदेश में 70 लाख टीकाकरण का लक्ष्य था तो अभी करीब 48 लाख ही हो पाया है। इसकी गति में तेजी लाई जाती तो कोरोना पर अंकुश लगाने में सफलता मिल जाती।

भाजपा कार्यालय बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास कोई योजना नहीं है और हमारे सार्थक सुझावों पर भी अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार कोरोना जांच हो रहे हैं और करीब 15 हजार पाजिटिव मामले आ रहे हंै। इससे तय है कि तेजी से लगातार कोरोना का विस्तार हो रहा है।

जांच को और बढ़ाया जाना चाहिए। प्रदेश में कोरोना जांच के बाद भी समय पर रिपोर्ट नहीं मिल रहा है। यह भी कोरोना के विस्तार का एक मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब में जो 400 करोड़ की सेस की राशि और डीएमएफ के पैसे का खर्चा कहां किया जा रहा है यह भी सबको बताना चाहिए।

प्रदेश में कोरोना को लेकर पैसे की कमी नहीं है। सिर्फ इच्छा शक्ति और सही योजना की कमी है। प्रदेश में करीब 6000 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। इन 380 दिनों में करीब 450 लोगों की मौतें हर माह हुई है। जो बेहद ही भयभीत करने वाला आंकड़ा है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सुझाव दिया है कि बिलासपुर में जिले मेडिकल टीम की भर्ती तत्काल हो, इसके साथ ही छात्रावासों में अस्थाई कोविड अस्पताल खोला जाए। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं के इस पीड़ाकाल में मदद ली जाए। ताकि कोरोना की लड़ाई में सबकी सहभागिता तय हो सके।

उन्होंने कहा कि रेल्वे की बोगियों में अस्थाई अस्पलात बनाने और तीन माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाना चाहिए। इस दिशा में प्रशासन को जल्द फैसला लेना चाहिए। प्रेस कांफ्रेस में प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्न्ी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय व जिला महामंत्री मोहित जायसवाल शामिल उपस्थित रहे।

विरोध में कार्यकर्ता देंगे सांकेतिक धरना: सवन्नी

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के कारण कोरोना ने विकाल स्वरूप ले लिया है। नीति और नीयत सही होती तो इस कोरोना पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार सफल होती। भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना के जारी लड़ाई में जन सहयोग के लिए पूरे प्रदेश में काम कर रहें है। इसी क्रम 24 अप्रैल को एक साथ प्रदेश सरकार के विरोध में सांकेतिक धरना देंगे।

Related Articles

Back to top button