सिद्धू के इस्तीफे ने मचाई हलचल, कहा- पंजाब CM को भी जल्द भेजूंगा

चंडीगढ़ः नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी आज उन्होनें अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट करके दी है। हालांकि सिद्धू अपने इस्तीफा एक महीना पहले 10 जून को ही राहुल गांधी को सौंप चुके थे, लेकिन इस इस्तीफे को जनतक नहीं किया गया। इस्तीफा देने के ट्विट के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और ट्विट किया,इस ट्विट में सिद्धू ने लिखा कि मैं जल्द ही पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इस्तीफा भेज दूंगा ।
Will be sending my resignation to the Chief Minister, Punjab.
सिद्धू ने आज कहा कि वो जल्द की पंजाब सीएम को इस्तीफा भेज देंगे, वहीं खबर आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर पंजाब सीएमओ का बयान आया है कि सिद्धू के इस्तीफे के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई इस्तीफा मिला है।
राज कुमार वेरका का बयान
पंजाब कैबिनेट के मंत्री राज कुमार वेरका ने नवजोत सिंह सिद्धू पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। वेरका ने कहा कि अगर सिद्धू को इस्तीफा देना है तो इसकी जानकारी उन्हें पहले पंजाब सीएमओ को भेजनी चाहिए।
गौरतलब है कि पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही खिटपिट की खबरें लगातार आ रही थी और बड़ी बात यह है कि सिद्धू अपने पद छीने जाने से नाराज चल रहे थे। लोकसभा चुनाव होने के बाद से ही नवजोत सिद्धू को दिया गया विभाग उन्होनें नहीं संभाला था।