आखिर कौन है वेरोनिका? जिसको 7 साल बाद बेहद याद कर रही हैं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दीवानी -मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण का नाम आज दुनिया भर में शुमार है। जिन्हें चाहने वाले लाखों-करोड़ों फैंस हैं। बताते चलें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के चलते हर तरफ छाईं हुईं हैं। फिल्म में उनका लुक देखने लायक के जिसमें ये हू-ब-हू लक्ष्मी अग्रवाल जैसी नजर आ रही हैं।
बताते चलें कि हाल ही में साल 2012 में रिलीज हुई दीपिका की फिल्म कॉकटेल ने फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद पसंद किया था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी ने साथ काम किया था और इन सभी के काम की काफी सराहना भी हुई थी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने वेरोनिका नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो बोल्ड, फन लविंग और जिंदगी से भरी हुई थी। दीपिका के इस किरदार की तारीफ बॉलीवुड स्टार्स और फैंस ने खूब की थी और इसके बाद ही दीपिका की फैन फॉलोइंग भी बढ़ी थी।
डायरेक्टर होमी अदजानिया की बनाई फिल्म कॉकटेल को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं और इसी खुशी में उस समय को याद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। दीपिका ने स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे एक सीन के लिए क्लैप दे रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा 7 साल पूरे हो गए हैं! वेरॉन मुझे तुमसे प्यार है और तुम्हारी याद आती है! #Cocktail (टॉम क्रूज के साथ वाली नहीं) PS: ये कैसा एक्सप्रेस है #mess. एक और PS: मेरे खुद के स्टाइल किए लुक पर ध्यान देना मत भूलना #doublemess’.