मुंबई: टेलीविजन दुनिया का सबसे फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) यूं तो हमेशा ही अपनी दिलचस्प अदाओं और ब्यूटी को लेकर आए दिन लाइटलाइट में रहती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
आपको बताते चलें कि इसमें दो राय नहीं कि हिमाशीं बेहद खुबसूरत हैं, लेकिन अपनी हेल्दी बॉडी को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। जिस पर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। यूं तो हिमांशी कम ही बात करना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग (Body Shaming) को लेकर खुलकर बातें की हैं ।
जी हां, उन्होने बताया है कि वो एक गंभीर समस्या से जूझ रही है, जिसके कारण उनके साथ उनकी पूरी टीम भी परेशान रहती है।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किस तरह लोगों द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। हिमांशी ने कहा कि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं लेकिन लोगों को नहीं पता कि वो पीसीओएस (PCOS) से जूझ रही हैं। हिमांशी ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर मुझे बहुत ट्रोल किया जाता रहा है।
उन्होने आगे कहा कि मैं बिग बॉस से पहले भी ट्रोल हुआ करती थी और बाद में भी हो रही हूं। लोगों ने मेरी बॉडी का बहुत मजाक उड़ाया है.
हिमांशी ने बताया कि पीसीओएस के दौरान, आपका वजन घटता-बढ़ता रहता है। मेरा ब्लड प्रेशर भी काफी ऊपर नीचे होता रहता है। कभी- कभी तो बीपी इतना कम हो जाता है कि मुझे तीन घंटे ऑक्सीजन लेनी पड़ती है।
गौरतलब है कि हिमांशी खुराना बीते दिनों आसिम रियाज के साथ आए अपने गाने ‘ख्याल रख्या कर’ को लेकर सुर्खियों में थीं। दोनों की वीडियो को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।