ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
देश

चार महीने पहले जनशताब्दी ट्रेन की पेंट्रीकार लाइसेंसी ने खींच लिया हाथ, हो रही दिक्कत

बिलासपुर।  गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की सुविधा बंद हो गई है। यात्रियों की कम संख्या और इससे हो रहे नुकसान को देखते हुए लाइसेंसी ने चार महीने पहले ही हाथ खींच लिया। उसने पेंट्रीकार से खानपान नहीं दे पाने की असमर्थता आइआरसीटीसी को लिखित में जताई है। इसके अलावा तीन अन्य ट्रेन दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर और कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में पेंट्रीकार व ट्रेन साइड वेंडिंग के जरिए यात्रियों को खानपान की सुविधा नहीं मिल रही है।

खानपान की व्यवस्था बढ़ते संक्रमण के कारण लड़खड़ा रही है। इन ट्रेनों का परिचालन स्पेशल के रूप में हो रहा है। यही वजह है कि जब यह नियमित चलती थी और उसम समय जो पेंट्रीकार का टेंडर हुआ था वह अपने आप बंद हो गया। स्पेशल ट्रेन के कारण नए सिरे से टेंडर किया जा रहा है। हालांकि टेंडर की अवधि दो से छह महीने ही होती है। चूंकि स्थिति सामान्य होने लगी थी।

इसलिए लाइसेंसी आइआरसीटीसी की इस अस्थाई व्यवस्था के बाद भी आगे आ रहे थे। इसी के तहत ही जनशताब्दी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार चलाने का ठेका छह महीने के लिए दिया गया था। टेंडर हुए अभी दो महीने ही बामुश्किल गुजरे हैं पर कोरोना की वजह से ट्रेन में यात्री सफर ही नहीं कर रहे हैं। जबकि लाइसेंसी को प्रतिदिन पांच हजार रुपये से अधिक जमा करना है। अभी की स्थिति में इतनी रकम भी निकाल पाना संभव नहीं था।

इसलिए उसने पेंट्रीकार नहीं चलाने के लिए लिखित में जोनल स्टेशन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय में दिया। संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की पेंट्रीकार के ठेके की अवधि दो पहले ही समाप्त हो गई। यही स्थिति छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन की है। इस ट्रेन में ट्रेन साइड वेंडिंग के जरिए खानपान की सुविधा दी जाती थी। आइआरसीटीसी ने नए टेंडर के लिए अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है। ऐसे में इन ट्रेनों में जितने भी यात्री सफर कर रहे हैं, उन्हें खाने- पीने की चीजें नहीं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button