ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

पहले आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया, शिकायत के बाद प्रशासन ने दिलाया न्याय

रायपुर। राजधानी के एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने के बाद उनके आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं देने का मामला आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे जिला प्रशासन से कर दी है। जानकारी के अनुसार, मठपुरैना रायपुर निवासी राजेश मंडल ने बताया कि उनकी माता रमा मंडल के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एमएमआई नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर में एडमिट कराया गया था।

उन्होंने बताया कि उनकी माता जी का ऑक्सीजन लेवल 97 था। हास्पिटल प्रबंधन द्वारा उसे आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था तथा महज पांच दिनों में ही एक लाख रुपए से अधिक का बिल भी बताया जा रहा था, लेकिन बिल नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की थी।

राजेश ने बताया कि जिला प्रशासन को आवेदन देने तथा राज्य शासन के द्वारा आम जनों के सहायता के लिए दिए गए फोन नंबर 86022-70023 पर उसने फोन किया। इसके बाद नोडल अधिकारी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की व्यवस्था की वह भी सिर्फ दो दिनों के भीतर। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने मेरी समस्या एवं आम जनता की मदद की मैं उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में शनिवार को कोरोना से 12508 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक कुल 6,14,693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इधर 15,902 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसमें सर्वाधिक 1464 संक्रमित रायपुर जिले में मिले हैं। जबकि बिलासपुर 1290, कोरबा 1228, रायगढ़ 1075, जांजगीर 1061, दुर्ग 1029 समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल 229 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button