ब्रेकिंग
नाम में ही दर्शन: PMO अब 'सेवा तीर्थ', राजभवन अब 'लोक भवन', मोदी सरकार का जन-केंद्रित प्रशासन का मॉड... ट्रंप से भी 10 गुना टाइट सिक्योरिटी! पुतिन का प्रोटोकॉल इतना सख्त कि फोन, टॉयलेट और पेन भी होते हैं ... संसद में दो बड़े मुद्दों पर चर्चा का रास्ता साफ: वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर इस तारीख को होगी बहस... सुप्रीम कोर्ट में SIR पर गरमा-गरम बहस: कोर्ट ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, 4 दिसंबर के लिए तय हुई अगली... जमीन पर कब्ज़े की साज़िश! ससुर ने खोला बहू और आरोपी का चौंकाने वाला रिश्ता! पंजाब में दर्दनाक हादसा, 9 महीने के बच्चे की मौत हथियार के शौकीनों के लिए बुरी खबर, जारी हुए नए आदेश NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 4 दिसंबर को करेंगे... पंजाब में Akali Dal को लगा झटका, इस सीनियर नेता ने AAP का थामा दामन पंजाबवासी ध्यान दें, इस जिले में लग गई नई पाबंदियां
देश

BJP सांसद ने फिर उठाए सवाल, कहा- बेड खाली होने के बाद भी मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती

लखनऊ: लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने अस्पतालों में हो रही लापरवाहियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बताया है कि केजीएमयू आदि सरकारी संस्थानों में तमाम ऑक्सीजन की सुविधा युक्त बेड खाली पडे हैं, लेकिन वहां ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे कोविड मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। केजीएमयू और बलरामपुर को कोविड डेडीकेडेट अस्पताल घोषित किए हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन कोविड प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी इन बेडों पर कुंडली मारे बैठे हैं। गैरजिम्मेदार अधिकारियों के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है और जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विषय में मैंने मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा है। हमारा तो यह भी मानना है कि यदि छः घंटों से अधिक ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड खाली पड़ा और अस्पताल के बाहर इंतजार में पडा या फिर कोविड मरीज ऑक्सीजन की कमी से एक्सपायर हो जाता है, तो जिम्मेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। जांच के लिए एक कमीशन बैठना चाहिए, जो कोविड संक्रमण काल में सरकारी संस्थानों में आईसीयू/आक्सीजन युक्त सुविधा वाले बेड उपलब्ध होने के बाद भी कोविड मरीजों की भर्ती व आईसीयू सुविधाओं के आभाव में दम तोडऩे की जांच करते हुए जिम्मेदारी तय करे और उन गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा चलाया जाए।

Related Articles

Back to top button