ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
विदेश

Warren Buffett के उत्तराधिकारी को लेकर सस्पेंस खत्म, Greg Abel होंगे Berkshire Hathaway के नए प्रमुख

न्यूयॉर्क। दुनिया के सफलतम निवेशकों में एक और बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वारेन बफेट ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर वर्षों से चली आ रही अटकलों पर विराम दे दिया है। बफेट ने कहा कि अगर उन्होंने कंपनी का कार्यभार छोड़ दिया तो ग्रेग एबेल उनका स्थान लेंगे। इससे भारतवंशी और बर्कशायर हैथवे के इंश्योरेंस कारोबार के वाइस चेयरमैन अजीत जैन की उम्मीदों को झटका लगा है। बफेट खुद कई बार जैन की कार्यशैली और कारोबारी समझ की तारीफ कर चुके हैं। वैसे, बफेट ने यह भी कहा कि अगर एबेल को कुछ हो जाता है तो कंपनी के सीईओ की जिम्मेदारी जैन संभालेंगे।

सीएनबीसी से बफेट ने कहा कि कंपनी के निदेशक बोर्ड इस पर एकमत हैं कि अगर मुझे आज रात कुछ हो जाता है तो अगली सुबह ग्रेग एबेल मेरी जगह ले सकते हैं। हालांकि बर्कशायर हैथवे ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि 90 वर्षीय बफेट ने अभी तक पद छोड़ने की अपनी कोई योजना सार्वजनिक नहीं की है। अल्बर्टा के रहने वाले एबेल वर्ष 2018 से बर्कशायर हैथवे के वाइस चेयरमैन और गैर-इंश्योरेंस कारोबार के प्रमुख हैं। कंपनी का वाइस चेयरमैन बनने से पहले उन्होंने बर्कशायर हैथवे एनर्जी को अमेरिका की अग्रणी ऊर्जा कंपनी बनाया।

वहीं, कंपनी के 97 वर्षीय वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर ने शनिवार को सालाना बैठक में कहा था कि कंपनी की संस्कृति उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और ग्रेग वह संस्कृति सुरक्षित रखेंगे। यह और बात है कि एबेल का व्यक्तित्व बफेट जैसा चुंबकीय नहीं है, लेकिन उन्होंने बफेट का विश्वास जीतने और बर्कशायर हैथवे की संस्कृति व लंबी अवधि की सोच अक्षुण्ण रखने में कामयाबी पाई है।

Henry H. Armstrong Associates के प्रेसिडेंट और लंबे समय से Berkshire के शेयर होल्डर जेम्स आर्म्सट्रांग ने कहा कि ग्रेग के पास विनियामकों से डील करने और अधिग्रहण का काफी अनुभव है। साथ ही उनके पास कई लोगों को मैनेज करने का भी तजुर्बा है।

बफेट ने 2013 के एक वीडियो मैसेज में एबेल को ‘एक बढ़िया इंसान’ करार दिया था।

उन्होंने कहा था, ”दुनिया में कई ऐसे स्मार्ट लोग हैं जो कई बार बेवकूफी जैसी कुछ चीजें कर जाते हैं। वह (एबेल) स्मार्ट हैं और बेवकूफों वाला कोई काम नहीं करेंगे।”

एबेल हॉकी के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने 1984 में यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा से ग्रेजुएशन किया था।

Related Articles

Back to top button