ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

व्यापारियों ने की लाकडाउन में रियायत देने की मांग

कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए और उस पर नियंत्रण के उद्देश्य से लाक डाउन के 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति जिले में पूर्ण रूप से काबू में न होने के चलते व्यापार व्यवसाय के लिए छूट नहीं दी गई है। व्यापार के लिए छूट की मांग को लेकर शहर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को कलेक्टर से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में एक बार फिर लाक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि इस बार लाक डाउन बढ़ने पर उन्हें व्यापार व्यवसाय के लिए कुछ छूट मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते व्यापारी अपने मांग को लेकर रविवार को जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात की। व्यापारियों ने मांग की कि अन्य जिलों की तरह कांकेर में भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाए। बोर उत्खनन की अनुमति दी जाए। व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई न कर एक से दो बार समझाइश दी जाए और उसके बाद चालानी कार्रवाई की जाए। सुबह-शाम घुमने वाले व्यक्तियों के साथ मारपीट न कर उन्हें समझाइश दी जाए। नगरपालिका व पुलिस कर्मियों का निर्देश दिया जाए कि वे अपनी शक्तियों दुरूपयोग करते हुए मनमानी न करें। जिस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा वर्तमान में कांकेर में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं, जिसे देखते हुए व्यापार व्यवसाय को खोलना खतरनाक हो सकता है और संक्रमण फिर से बढ़ने का खतरा रहेगा। 31 मई के पहले यदि संक्रमण की स्थिति काबू में आ जाती है, तो लाक डाउन में छूट देने पर विचार किया जा सकता है। इस दौरान नवीश चतुर्वेदी, राजा देवनानी, अशोक वलेचा, ओपी गिडलानी, नीरज गोलछा आदि मौजूद थे।

चश्मा दुकानों व बोर खनन की दी गई अनुमति

कलेक्टर चंदन कुमार ने कंटेनमेंट जोन की अवधि में जिले पेय जल व कृषि कार्य के लिए बोरवेल खनन की अनुमति दी है। साथ ही जिले में चश्में की दुकनों केा चश्में के विक्रय व मरम्मत की अनुमति दी है। साथ ही इन दुकानों में अन्य वस्तुओं की बिक्री प्रतिबंधित होगी। बिक्री के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक रविवार को पूर्ण लाक डाउन होने के चलते यह गतिविधियां बंद रहेंगी।

Related Articles

Back to top button