ब्रेकिंग
पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी
मनोरंजन

रुबीना दिलैक ने शिमला से परिवार के साथ शेयर की तस्वीरें, कोविड से रिकवरी का दिया श्रेय

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। रुबीना ने एक मई को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि वो कोविड की चपेट में आ गई हैं। हालांकि रुबीना ने इसे भी पॉजिटिविटी में ही बताया था। कोविड से ठीक होने के बाद अब रुबीना ने अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपनी कोविड रिकवरी का श्रेय दिया है।

रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रुबीना के माता- पिता और बहन नजर आ रहे हैं। पूरी फैमिली एक साथ काफी खुश दिख रही हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में रुबीना ने लिखा, ‘अपने परिवार को अपने साथ पाकर बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं कोविड के साथ आने वाले शारीरिक और मानसिक तनाव से उबर गई। उन्होंने मुझे सकारात्मक और आशावान महसूस कराया। यही परिवार की बात है। परिवार के साथ हर कोई हमेशा खुश रहता है।’

रुबीना की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनके तमाम दोस्त भी उनकी इस तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक ने 1 मई को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। रुबीना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। बीते 5-7 दिन में जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा लें।’

वहीं बात करें रुबीना के पति अभिनव शुक्ला की तो अभिनव ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए इस समय केप टाउन गए हैं। वहीं रुबीना उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ हैं। बीते दिनों रुबीना ने बताया था कि वो अभिनव को काफी मिस भी कर रही हैं। उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि एक महीने हो गए तुम्हारी बाहों में आए।

Related Articles

Back to top button