कर्नाटक के नाटक पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायकों की इस्तीफे पर स्पीकर करें फैसला

कई दिने से कर्नाटक में चल रहे विधायकों के नाटक पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जेडीएस-कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला स्पीकर पर छोड़ दिया है। चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई ने कहा कि विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार बागी विधायकों के इस्तीफे पर नियम के मुताबिक फैसला करें। इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं दी जा रही है। कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे।
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि बागी विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए दिया है। गुरुवार को कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत साबित करेंगे।