जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में दर्दनाक हादसा हो गया। बरगी थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिससे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है।
यह घटना जबलपुर के बरगी थाना इलाके हुई है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर खड़े ट्रक को कोच्चि से पटना जा रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा कार को बचाने के चक्कर में हुआ। इस घटना के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग गई और देखते ही दखते दोनों ट्रक धू-धू जल गए। वहीं आग की चपेट में आने से टक्कर मारने वाले ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई।
मसाला लेकर पटना जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, टक्कर मारने वाला ट्रक मसाला लेकर पटना जा रहा था, लेकिन जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।