इन्दौर । विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव में महाअष्टमी के पर्व पर मां पराम्बा भगवती का मां महागौरी के रूप में मनोहारी श्रृंगार कर 56 भोग समर्पित किए गए। आश्रम स्थित यज्ञशाला में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों ने आज भी सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में ललिता सहस्त्रनामावली से विशेष आहुतियां समर्पित की । महायज्ञ में अब तक 8800 से अधिक आहुतियां समर्पित की जा चुकी हैं। मंगलवार को महानवमी पर भी मां पराम्बा का मां सिद्धिदात्री के रूप में श्रृंगार कर यज्ञशाला में विशेष आहुतियां समर्पित की जाएंगी।आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आश्रम पर प्रतिदिन मां का नित्य नूतन श्रृंगार पं. लोकेश शर्मा एवं साथियों द्वारा किया जा रहा है। आज मां का महागौरी के रूप में दिव्य श्रृंगार कर 56 भोग समर्पित किए गए, जिनके दर्शनार्थ भक्तों का मेला जुटा रहा। मंगलवार को नवमीं पर भी विशेष आहुतियां दी जाएंगी। महायज्ञ में स्वाहाकार एवं मंत्रोच्चार की मंगल ध्वनि से समूचा आश्रम नवरात्रि के पहले दिन से ही गूंज रहा है। आश्रम पर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से संध्यावंदन, 7 बजे से वेदपाठ, राजोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती, प्रातः 9 बजे से सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ, दोपहर 2.30 बजे से दुर्गा सप्तशती पाठ से हवनात्मक सहस्त्रचंडी महायज्ञ, सांय 6 बजे से ललिता सहस्त्र नामावली द्वारा लक्ष्यार्चन आराधना एवं सायं 7 बजे से 108 दीपों से महाआरती के आयोजन होंगे। मंदिर पर नवरात्रि में प्रतिदिन मातारानी का विभिन्न स्वरूपों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जा रहा है। विजिया दशमी पर बुधवार को शमी पूजन सहित विभिन्न आयोजन होंगे।
Breaking
ईडी के समन पर बिफरे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे केस
जो राम के अस्तित्व को नकारते थे वे अब राम नाम जप रहे हैं
बसंत पर्व से हुआ 40 दिवसीय फाग महोत्सव का शुभारंभ
अखिलेश यादव पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य....कहा- बिना कुर्सी के उसी तरह तड़प रहे हैं, जिस तरह बिना पानी...
बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरीं रूबी आसिफ खान, बोलीं- भारत को घोषित किया जाए ‘...
मण्डलायुक्त ने दिया 3 शैक्षणिक संस्थाओं के मान्यता प्रपत्रों की जॉच कर रिपोर्ट देने का निर्देश
भारत में जल्द लॉन्च होगा 'Coca-Cola' स्मार्टफोन, जानें शानदार फीचर्स…
फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार
छिंदवाड़ा में एक रुपये किलो में बिक रहा टमाटर
टोल नाका कर्मचारियों पर भड़के सौंसर विधायक, अंदर कराने की दी धमकी