कोविड-19 के उपचार के लिए 586 करोड़ की दवाइयों और किट की आपूर्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन (सीजीएमएससी) लिमिटेड ने 2020-21 में 833 प्रकार की लगभग 586.6 करोड़ रुपये की औषधि व अन्य सामाग्री की खरीदी की है। कोरोना संक्रमणकाल में सीजीएमएससी ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा की मांग के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और उपचार में उपयोग होने वाली औषधियों, किट व अन्य कंज्यूमेबल्स की लगभग 497 करोड़ पांच लाख की दवा की खरीदी की है।
निगम द्वारा निविदा कर क्रय करते हुए निगम के अधिनस्थ दवा गोदामों के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को आपूर्ति की गई है। अफसरों ने बताया कि सीजीएमएससी ने वर्ष 2017-18 में लगभग 131.5 करोड़, वर्ष 2018-19 में लगभग 121.25 करोड़, वर्ष 2019-20 में लगभग 150.6 करोड़ और वर्ष 2020-21 में 586.6 करोड़ की दवा एवं अन्य सामाग्री की खरीदी कर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति की है।
इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधा और संसाधानों को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए हर जिले की आवश्यकता के अनुसार वहां सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना विकसित करने के लिए जिलावार योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। सीएम से मिले निर्देशों के आधार पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से कलेक्टरों की बैठक लेकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निदान करने पर फोकस है।