साइबर ठगों ने युवती के खाते से 40 हजार उड़ाए

रायपुर। आमानाका इलाके में एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। शातिर ठग ने उसके खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए। ठग ने एनिडेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। झांसे में देकर ठग ने पीड़िता को चपत लगा दी है
पुलिस के मुताबिक आरडीए कालोनी सरोना निवासी शिवा साव (28) ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 से 26 जून के बीच उसके गुगल पे में समस्या आने पर समाधान के लिए उसने गुगल पे के कस्टमर केयर नंबर 180041203598 पर काल किया तो चार शातिर ठगों ने झांसा देकर मोबाइल नंबर 79756-24074 से काल कर एनिडेस्क एप डाउन लोड करने कहा।
एप डाउन लोड करने के बाद ठगों ने युवती को बैंक की पास बुक और एटीएम कार्ड स्केन कराया, फिर एटीएम कार्ड का सोलह डिजिट का पासवर्ड पूछकर उसके बैंक आफ बड़ौदा खाता से 40 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस का कहना कि इस तरह किसी के झांसे में न आएं।
इधर-15 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया युवक
रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 17 में गांजा बेचते एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 15 किलो गांजा जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात आरोपित शमसेर अंसारी पिता इशहाक अंसारी (38) के वार्ड क्रमांक 17 तिल्दा स्थित घर में दबिश दी गई। मौके से 13 पैकेट में 14 किलो 585 ग्राम गांजा मिला। जब्त गांजे की कीमत पुलिस ने एक लाख से अधिक का होने का दावा किया है। मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।






