सीए बनाना था सपना, कड़ी मेहनत से किया सकार

रायपुर: चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनाना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन इसके लिए आप जितना सोचते है सीए बनाना उतना ही कठिन भी होता है। आज प्रदेश में कई सीए हैं, जो सिर्फ सीए बनाने का सपने को लेकर आगे बढ़े हैं। अंत: उन्हें मंजिल भी मिल गई। सीए रहते हुए कई लोग ऐसे भी है समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं
कोई कोरोना काल अपने दफ्तर को कोविड हेल्प सेंटर बनाकर लोगों की सेवा की, तो एक ने सरकार द्वारा दी इनकम टैक्स और जीएसटी में बदलाव को लेकर वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। एक जुलाई को सीए दिवस के मौके पर हम बात सीए बनाने की सफर की स्टोरी शेयर कर रहे है, जो औरों से कुछ अलग है।
कोरोना काल अपने दफ्तर को किया कोविड हेल्प सेंटर में तब्दील
सीए समुदाय के लोग थोड़े रिजर्व होते हैं, लेकिन सीए अमित चिमनानी जीवन की शुरुवात से ही सामाजिक हैं। अमित बताते हैं कि 2010 में सीए बनने के बाद उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर सीए समुदाय की सेवा की, बल्कि अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से हजारों लोगों की सेवा कर चुके हैं। वे अभी 2020-21 कोरोना काल में अपने दफ्तर को कोविड हेल्प सेंटर में तब्दील कर अपनी पूरी टीम के साथ 5000 परिवारों को अपनी मदद पहुंचाई। आज वे लोग उनसे केवल वित्तीय सलाह लेकर अपनी बैलेंस शीट सुधारने के साथ जीवन सुधारने की सलाह भी लेते है। वहीं अमित 2017 में ही छत्तीसगढ़ में सबसे पहली प्रश्न उत्तर फारमेट की जीएसटी की किताब लिखी।
इनकम टैक्स और जीएसटी की जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगों तक
यह कहानी है सीए चेतन तारवानी की। उन्होंने मई 1998 में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की और तीन अक्टूबर 1998 को सीए प्रैक्टिस करने का प्रमाण पत्र मिला। आज 23 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोरोना महामारी में सरकार द्वारा जीएसटी और इनकम टैक्स में सरकार द्वारा दी गई राहत की विडियो बनाकर लोगों का तक पहुंचा रहे हैं। चेतन अपने यूट्युब चैनल, फेसबुक में अब तक 18 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आज वे सभी सेवाएं एक छत के नीचे संकल्पना के आधार इनकम टैक्स, जीएसटी ऑडिट फाइनेंस सब्सिडी आदि सेवाएं दी जाती हैं।
22 साल उम्र में हासिल की ऑल इंडिया रैंक में प्रथम
यह कहानी है कि देवेंद्र नगर निवासी 22 साल के भ्रमर जैन की। उन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीएआई-आईसीएआई) ने सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) फाइनल परीक्षा जनवरी, 2021 में ऑल इंडिया रैंक पर एक पर जगह बनाकर प्रदेश का नाम रोशन किया। वह देशभर में टॉपर बन गए हैं। भ्रमर ने बताया कि पहले प्रयास में यह सफलता अर्जित की है।
कुल 800 में से 611 अंक अर्जित किए हैं, जो कि अन्य परीक्षार्थियों में सर्वाधिक हैं। वहीं, भ्रमर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहला टॉपर बनकर न सिर्फ अपने घर-परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि वह पूरे प्रदेश के लिए गौरव बन गए हैं। वहीं, अभी भ्रमर ने प्राइवेट इक्विटी और मैनेजमेंट कंसल्टिंग की दुनिया की टॉप कंपनियां में नौकरी शुरू की है।






