देश
रामविलास पासवान की जयंतीः PM मोदी बोले- खलती है उनकी कमी, वे सबसे अनुभवी सांसद थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रहे रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि आज मेरे मित्र दिवंगत रामविलास पासवान जी की जयंती है। मुझे उनकी कमी महसूस होती है। वह देश के सबसे अनुभवी सांसद और प्रशासक थे।
जन सेवा में उनका योगदान तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण का काम हमेशा याद किया जाएगा। बता दें कि पासवान ने मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री के रूप में काम किया था।






