रविवार को बिलासपुर में कम जांच का असर, जिले में आठ मरीज ही मिले

बिलासपुर। जिले में रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या आठ रही। संक्रमण की कम होने की वजह कम कोरोना टेस्ट का होना है। हर रविवार को छुट्टी होने की वजह से बेहद कम टेस्ट होते हैं। ऐसे में कम मरीज की पहचान होती है। मिले आठों मरीज शहरी क्षेत्र के हंै।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस के स्ट्रेन में बदलाव आ रहा है। ऐसे में मामले बढ़ने की आशंका है। खास तौर पर शहरी क्षेत्र में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। यह कोरोना के फैलाव को बढ़ा सकता है। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे मामलों में तेजी आ रही है। ऐसे में मौजूदा स्थिति में कोरोना को लेकर संवेदनशील बना हुआ है। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी हो गया है।
मंगला, कुदुदंड, भारतीय नगर, तिलक नगर, सरकंडा, जूना बिलासपुर क्षेत्र से मरीजों की पहचान की गई है। मौजूदा स्थिति में शहर के कुछ बड़े मोहल्ले ऐसे हैं, जहां अभी भी रोजाना कम से कम एक मामला सामने आ रहा है। इसमें रेलवे परिक्षेत्र, हेमूनगर और सरकंडा क्षेत्र शामिल हैं। लापरवाही हुई तो इन क्षेत्रों में मामले बढ़ सकते हंै। ग्रामीण क्षेत्र से कोई भी मरीज नहीं मिला है।
गाइड-लाइन का करें पालन
सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अभी भी कोरोना गाइड-लाइन का पालन करें। क्योंकि तीसरी लहर आने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में गाइड-लाइन का पालन किया जाए तो खतरे को कम किया जा सकता है।
फैक्ट फाइल
दिन———-संक्रमण——मौत
एक जुलाई——-18——-02
दो जुलाई——–10——-01
तीन जुलाई——-11——-00
चार जुलाई——-05——-00
पांच जुलाई——-05——-00
छह जुलाई——-07——-00
सात जुलाई——-11——-00
आठ जुलाई——-21——-00
नौ जुलाई——–15——-00
10 जुलाई——-14——-00
11 जुलाई——-08——-00
जुलाई में अब तक 122 मरीज, तीन की मौत
जुलाई माह आते ही कोरोना के मामलों में कुछ हद तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि अभी जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। जुलाई के 11 दिनों में 122 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस माह तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मौत के आंकड़े 12 दिनों से थमा हुए हैं।