जर्जर स्कूल भवन से हादसे का खतरा

बोड़ला। विकासखंड के ग्राम बैजलपुर की शासकीय प्राथमिक शाला भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। भवन लगभग खंडहर होने की स्थिति में पहुंच चुका है। वह कभी भी गिर सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है। इस बात को लेकर ग्राम बैजलपुर के युवाओं ने मंत्री को आवेदन देकर भवन को गिराने और नया भवन बनाने की मांग की है।
गौरतलब है कि युक्ति युक्तकरण व कोरोना के चलते देखरेख के अभाव में विकासखंड के अनेके ग्रामों में स्कूल भवनों की यही स्थिति है। यहां की प्राथमिक विद्यालय रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चला है। भवन का सारा हिस्सा खण्डहर में तब्दील हो रहा है। सालों से स्कूल बंद होने के चलते स्कूल भवन में चारों ओर प्लास्टर उखढ़ रहा है। सीलन आ रही है तथा छत से प्लास्टर नीचे गिर रहा है। स्कूल परिसर के अंदर बाहर साफ-सफाई के अभाव में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है । बैजलपुर के ग्रामीण युवा मानसिंह मेरावी, पर्स, मानिक, श्याम, मुकेश, किशोर, रामसिंह आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत के ह्रदय स्थल में मुख्य सड़क के सामने पुराना प्राथमिक शाला व्यवस्थित है। यहां गांव के सभी पुराने लोगों ने पढ़ाई की है। उन लोगों की पहल पर ग्राम के युवा लोग आगे आकर शासन प्रशासन को पत्र लिखकर नए भवन की मांग की है। इस विषय में ग्राम बैजलपुर के युवा मानसिंह मेरावी, भारत धुर्वे, ओमकार चंद्रवंशी, जगर सिंह आदि ने बताया कि गांव के हृदय स्थल पर स्थित स्कूल परिसर का हाल बेहाल देखकर ठीक नहीं लगता। इसमें हम गांव के सभी बड़े बूढ़े लोग पढे हैं। इसकी दुर्दशा को देखकर हम सभी ने इसके डिस्मेंटल के लिए मंत्री को आवेदन दिया है ।