नगालैंड निवासी भाई-बहन की मौत की होगी सीबीआइ जांच, केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नगालैंड के भाई-बहन की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सीबीआइ को सौंपने का फैसला लिया है। रोजी संगमा और सैमुएल संगमा की पिछले महीने मौत हो गई थी। मेघालय से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जांच कराने का आग्रह किया था।
गृह मंत्रालय ने रोजी संगमा और उसके भाई सैमुएल संगमा की हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले महीने हुई मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंपने का फैसला लिया है। अधिकारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नगालैंड में दीमापुर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक, रोजी संगमा और सैमुएल संगमा दिल्ली-एनसीआर में काम कर रहे थे। कुछ सप्ताह पहले रोजी ने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई
उसकी देखरेख कर रहे भाई सैमुएल ने आरोप लगाया था कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मौत हुई है। उसने मौत से संबंधित शिकायत सौंपी थी। अगाथा संगमा ने शाह को लिखे गए अपने पत्र में कहा, ‘अगले दिन सैमुएल के दोस्तों ने उसे अपने होटल के कमरे में फंदे से लटकता पाया।’