महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा, जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रायपुर। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं की कीमत कम करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर में कांग्रेसियों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से कलेक्टोरेट तक पदयात्रा करके कलेक्टर के प्रतिनिधि (एसडीएम) को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।
पदयात्रा से पहले प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आम सभा की गई। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. यादव ने महंगाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
दोनों नेताओं ने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है, तो दूसरी तरफ महंगाई कम करने का वादा करके केंद्र की सत्ता में आई भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि करके हर वर्ग को परेशान करने में लगी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता के हित की लड़ाई लड़ती रही है, इसलिए महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस जनता के हित में सड़क पर उतर गई है।
सभा में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई को कम कराने के लिए कांग्रेस, केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन कर रही है। इस सभा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश प्रदेश प्रभारी सचिव के नेतृत्व में कांग्रेसी राजीव भवन से कलेक्टोरेट की तरफ पदयात्रा पर निकल पड़े। बता दें कि कांग्रेस महंगाई के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर रही है
भगत सिंह चौक पर ही पुलिस ने रोक दिया
कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले शहीद भगत सिंह चौक के पास पुलिस ने रोक लिया, कांग्रेसी वहीं चौक पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम को कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजस सिंह ठाकुर ने बताया कि एसडीएस ने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित कर दिया जाएगा।