फटकार के बाद सक्रिय हुआ छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा, मुद्दों के आधार पर करेंगे विरोध

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश की फटकार के बाद युवा मोर्चा की टीम सक्रिय हुई है। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुद्दों के आधार पर विरोध की रणनीति बनाई गई। बैठक में भाजयुमो की आगामी विस्तृत कार्ययोजना और जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पंचायत स्तर तक भाजयुमो की गतिविधियां बढ़ाने का फैसला किया गया। युवाओं से संवाद स्थापित करने और युवाओं को भाजपा से जोड़ने सहित युवाओं से जुड़े विषयों पर प्रदेश सरकार की विफलता और नाकामी के चलते प्रदेशभर में युवाओं के सामने खड़ी समस्या पर आंदोलन के बारे में मंथन किया गया।
संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि संघर्ष, विश्वास, समन्वय, सामंजस्य, परस्पर संवाद के मूलमंत्र के साथ भाजयुमो को आगे बढ़ना है। संगठनात्मक दृष्टि से भाजयुमो के बूथ स्तर तक विस्तार के साथ-साथ धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करके युवाओं की आवाज बनना है।
भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से चरणबद्ध आंदोलन खड़ा करना, मुद्दों को उठाना और आंदोलन के बूते अंजाम तक पहुंचाना भाजयुमो का लक्ष्य होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनेक मुद्दे हैं।
हमें सही समय पर सही मुद्दे के साथ प्रहार करने की रणनीति पर काम करना चाहिए। साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी भाजयुमो के एक-एक कार्यकर्ताओं की पैनी नजर होनी चाहिए। भाजयुमो के सहप्रभारी ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी भर्ती में गड़बड़ी से लेकर व्यापमं की परीक्षा आयोजित कर पाने में विफलता, शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती में युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा हैं।
युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ इतना आक्रोश है कि आए दिन युवा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरते देखे जा सकते हैं। यही सही समय है युवाओं को अपने साथ जोड़ने का, अपनी विचारधारा के साथ जोड़ने का और भाजयुमो को पूरी ताकत के साथ इस काम में जुटना होगा। बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।