CBSE 12th class results released- CBSE बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। आप इस रिजल्ट पेज पर सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं।
आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में एग्जाम दिए थे , वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य निजी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है।
इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।
साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा है कि जिन छात्रों ने 1 से 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इंटर्नल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर हेंगे। 12वीं क्लास के बच्चों के लिए वैकल्पिक (Optional) बोर्ड एग्जाम में बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्टूडेंट्स अपनी परफ़ॉर्मेंस सुधार लें।