आखिर कब से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला, पढ़ें- IMD की ताजा भविष्यवाणी

नई दिल्ली। झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे दिल्ली वासियों को अब थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। बृहस्पतिवार को भी सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी तो दिनभर चली, लेकिन बादल बरसे कहीं नहीं। अगले तीन दिन तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं, सोमवार से एक बार तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। वहीं, शुक्रवार से अगले 24 घंटों के दौरान भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। हालांकि, आगामी 26 जुलाई के बाद दिल्ली में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
इससे पहले बृहस्पतिवार को गर्मी से आंशिक राहत तो रही, लेकिन बारिश बढ़ने से उमस एक बार फिर बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 69 से 100 फीसद रहा। पालम में अधिकतम तापमान 33.1, लोदी रोड में 34.2 और रिज में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस बार दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने देरी से दस्तक दी है, जिसके बाद लोगों को एक बार फिर तेज बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई हवा
वहीं, बृहस्पतिवार को एनसीआर में सभी जगह की हवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार एनसीआर में सभी जगहों का एयर इंडेक्स 100 से कम रहा। सफर इंडिया का कहना है कि बीच बीच में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने से वायु प्रदूषण अभी कुछ दिन नियंत्रण में ही रहेगा।






