राज्यसभा में विपक्ष का आज भी हंगामा, ‘डिक्लोज पेगासस’ के लगाए नारे

नई दिल्ली। पिछले महीने शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा हर दिन के साथ बढ़ रहा है। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार- बार बाधित हो रही है। ऐसा ही हाल शुक्रवार को भी होता नजर आ रहा है। पेगासस, कृर्षि कानून समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते बीते दिन भी कई बार लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। वहीं, शोर-शराबे के बीच कई बिल भी पास किए गए।
Parliament Monsoon Session Updates
-आज यानी 6 अगस्त को भी राज्य सभा ने पेगासस के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्ष द्वारा सदन में ‘डिक्लोज पेगासस’ के भी नारे लगाए गए। बता दें कि लगातार विपक्ष इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है।
-कृषि कानून को लेकर आज विपक्ष जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकटुज होगा और इसमें उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राज्य सभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां आज संसद में मिलेगी।
To support farmers’ demand for repeal of farm laws, all opposition parties will go to Jantar Mantar today, Rahul Gandhi will also join in. Opposition parties floor leaders will meet today in Parliament: Mallikarjun Kharge, LoP, Rajya Sabha pic.twitter.com/rv2WMG83Dd
इसके साथ ही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता संसद की शेष अवधि के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले।
Congress leader Rahul Gandhi and other Opposition leaders meet to discuss over strategy for the remaining period of Parliament. pic.twitter.com/xJIMPlCMvy
आज निर्मला सीतारमण और असदुद्दीन ओवैसी पेश करेंगे यह विधेयक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2012 में और संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगी। वहीं असदुद्दीन ओवैसी भारत के संविधान में संशोधन के लिए एक विधेयक भी पेश करेंगे।
जानें गुरुवार को सदन में क्या हुआ- ये बिल हुए पास
गुरुवार यानी पांच अगस्त 2021 को भी संसद में हंगामा ही रहा। हालांकि, हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा से अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021 पारित हो गया। ये विधेयक लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु क्वालिटी प्रबंध आयोग विधेयक, 2021 राज्यसभा से पास हो गया है।






