गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 215 अंक टूटा, निफ्टी 16,250 के नीचे आया

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.12 अंकों की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक टूटकर 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70.40 अंक नीचे 54422.44 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11.10 अंकों की गिरावट के साथ 16283.50 के स्तर पर खुला था।
आज के प्रमुख शेयरों में आईओसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, रिलायंस, श्री सीमेंट, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल, प्राइवेट बैंक, आईटी, ऑटो और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मीडिया, फार्मा और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए।
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 123.07 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35.80 अंकों (0.22 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के साथ साथ सोने और चांदी के भाव में भी शुक्रवार के दिन गिरावट देखने को मिली। सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत भी MCX पर शाम को कारोबार बंद होने के वक्त पर चांदी 328 रुपये यानी 0.49 फीसद गिरकर 66670 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं सोने के भाव में भी कमजोरी देखने को मिली। MCX पर शाम कारोबार बंद होने का समय पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 140 रुपये यानी 0.29 फीसद गिरकर47463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि, दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 143 रुपये 0.30 फीसद गिरकर 47665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।