ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी? बाढ़ में फंसे बछड़े की बचाई जान, प्लास्टिक में लपेटकर कंधे पर उठाकर ले गया शख्स
देश

भारत में हुआ रिकॉर्ड डिजिटल लेनदेन, Google Pay को पीछे छोड़ PhonePe बना लीडिंग UPI ऐप, जानिए Paytm और अन्य ऐप की रैकिंग

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन के जुलाई 2021 के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में PhonePe ऐप भारत का लीडिंग यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बनकर उभरा है। PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 1.4 बिलियन ट्रांजैक्शन किये गये हैं, जिसका कुल मार्केट शेयर करीब 46 फीसदी रहा है। इस लिस्ट में Google Pay पीछे छूटता नजर आ रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के जारी आंकड़ों के मुताबिक PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 2,88,572 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।

Google Pay रहा दूसरे पायदान पर 

PhonePe के बाद दूसरे पायदान पर Google Pay का नंबर आता है। जुलाई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक Google Pay ऐप से 1,119.16 मिलियन यानी 2,30,874 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। वही Paytm Payments बैंक ऐप से करीब 387.06 मिलियन का ट्रांजैक्शन किया गया है, जो करीब 46,406 करोड़ रुपये था। इस दौरान Paytm payment बैंक का मार्केट शेयर करीब 14 फीसदी रहा है। वही Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34.35 फीसदी रहा है।

हुआ रिकॉर्ड डिजिटल देनदेन 

पिछले माह के ट्रांजैक्शन के मुकाबले जुलाई 2021 में PhonePe से करीब 15 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। इसी तरह Google Pay से करीब 5 फीसदी और Paytm पेमेंट बैंक ऐप में करीब 18.50 फीसदी की ग्रोथ हासिल की गई है। NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, Google Pay का कुल मार्केट शेयर 30 फीसदी रहा है। अगर जुलाई 2021 के कुल UPI ट्रांजैक्शन की बात करें, तो कुल UPI ट्रांजैक्शन करीब 3,247.82 मिलियन रहा है, जो पहली बार 6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

किस UPI ऐप से कितना हुआ ट्रांजैक्शन

ऐप वॉल्यूम वॉल्यूम 
​PhonePe ​ 1492.09 मिलियन ​288,572 करोड़ रुपये
​Google Pay ​1119.16 मिलियन ​230,847 करोड़ रुपये
Paytm Payments Bank App ​387.85 मिलियन  ​ 46,406 करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button