ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

तालिबान का काबुल पर कब्जा, अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके सहयोगी देश छोड़कर भागे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को तालिबान के प्रवेश करने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके सहयोगी देश छोड़कर ताजिकिस्तान और पाकिस्तान भाग गए है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सत्ता हस्तांतरण की सहमित के बाद तालिबान ने ‘शांतिपूर्वक’ शहर में प्रवेश किया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि उन्हें काबुल में प्रवेश करने का अनुरोध मिला है। बाद में तालिबान के लड़ाके शहर में घुमते हुए देखे गए। तालिबान के अफगानिस्तान में प्रवेश के साथ ही अमेरिका सहित कई देशों ने अपने राजनयिकों को वहां से वापस बुला लिया है। जर्मनी ने अपने दूतावास को बंद कर दिया है।

वहीं अफगानिस्तान संसद के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ राजनेता देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए है। तालिबान ने राजधानी काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह के लिए सर्वोच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पद और अन्य के देश छोड़ने की पुष्टि की है। संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन फ्लाईदुबाई ने तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश करने के बाद वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। प्रेस कार्यालय ने आज यहां बताया कि फ्लाईदुबई ने अस्थायी रूप से काबुल जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी हैं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी करेंगे और अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डच केएलएम एयरलाइन ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए अफगानिस्तान के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी है।

वहीं ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उसके विमान अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के उप नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की देखरेख के लिए दोहा से काबुल पहुंच गए। अली अहमद जलाली, एक पूर्व आंतरिक मंत्री, नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने कहा कि गनी ने देश में संकट के समाधान का अधिकार राजनीतिक नेताओं को सौंपा है। उन्होंने  गनी के देश छोड़कर भागने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश के हालात पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दोहा जाएगा। तालिबान ने दो हफ्ते से भी कम समय में देश के 34 प्रांतों की राजधानियों में से 26 पर कब्जा करने के बाद रविवार सुबह काबुल को घेर लिया। तालिबान ने ताजा बयान में कहा कि काबुल पुलिस ने जिला पुलिस थानों को छोड़ दिया है और वे अराजकता को रोकने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर में प्रवेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button