ब्रेकिंग
सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत... पार्टी, शराब और फिर कत्ल! मामूली बात पर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दहला देने वाला खु... बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा ममता बनर्जी का 'चुनावी युद्ध': क्या महिला वोटरों को रोकने के लिए हो रहा है SIR का इस्तेमाल चूड़ी पहनाने के बहाने मासूम से दरिंदगी: रायपुर की दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी गिरफ्तार
देश

बीएससी के लिए मारामारी, 13 हजार सीटों 50 हजार से ज्यादा आवेदन

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएससी की 13,460 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए सर्वाधिक 50,815 से अधिक आवेदन आए हैं। वहीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष दाखिले के लिए 45,125 छात्रों ने कुल 1,22,989 आवेदन किए हैं। बता दें कि रविशंकर से संबद्ध 144 प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। रविवि ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त तक कर दी गई है।

25 अगस्त को कॉलेज द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी कीए जाएंगी। और 25 से 31 अगस्त 2021 तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है।

कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स में छात्रों का रुझान

रविवि प्रबंधन के मुताबिक, कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स में छात्रों का अधिक रुझान देखने को मिल रहा है। इसमें बीसीए ग्रेजुएशन के कोर्स 1590 सीटों पर 2829 आवेदन आए हैं। वहीं पीजीडीसीए की 590 सीटों पर 1340 आवेदन किए गए हैं। डीसीए काेर्स की 1890 सीटों पर 967 आवेदन आए हैं।

ग्रेजुएशन की सीटों पर विषयवार आवेदन की स्थिति

विषय – सीट – आवेदन

बीए – 13994 – 33506

बीकॉम – 12463 – 25773

बीएससी – 13460 – 50815

बीएएलएलबी – 180 – 865

एलएलबी – 160 – 518

पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों पर विषयवार आवेदन

विषय – सीट – आवेदन

एमए – 865 – 692

एमएससी – 500 – 2038

एलएलएम – 80 – 86

नोट : रविवि में अब तक ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों और आवेदन की स्थिति।

रविवि पर एक नजर

1.86 लाख बच्चे हर साल लेते हैं प्रवेश

144 कालेज हैं विवि के अंतर्गत

52 शासकीय कॉलेज की संख्या

27 अध्ययन शालाएं हैं

186 आइटीआइ में प्रवेश आवेदन 19 से

राज्य में संचलित 186 शासकीय आइटीआइ में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रियाएं चल रहीं हैं। जो छात्र पूर्व में आनलाइल रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं या जिनका ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश नहीं हो पाया है। वह रिक्त सीटों के लिए 19 से 25 अगस्त तक फिर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन संचालित शासकीय आइटीआइ में 14 अगस्त तक आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की प्रक्रियाएं की गईं। नए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों व पूर्व में पंजीकृत आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की प्रक्रियाएं की जाएगी। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button