ब्रेकिंग
सुशासन तिहार में दिखी CM विष्णुदेव साय की दरियादिली… ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जाना हाल सिविलियन प्लेन की आड़, तुर्किए के ड्रोन और 36 लोकेशन… 8 मई की रात कायर पाकिस्तान ने क्या-क्या किया? ... कारगिल में पिता ने लिया, अब बेटा ले रहा दुश्मन देश से लोहा; पत्नी बोली- करोड़ों सिंदूर की रक्षा में ... शादी समारोह में खाने पर बवाल, कच्ची पूड़ी मिलने पर चले लात-घूंसे; बंदूक भी निकली ऑपरेशन सिंदूर: मंदिरों में हवन-पूजन, मस्जिदों में अजान के साथ आई ये आवाज; अब क्या करेगा पाकिस्तान? चारधाम मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स, केदारनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई, भारत-पाक तनाव से उत्तराखंड में अल... 8 घंटे, 3 सर्जरी…एक्सीडेंट के 4 दिन बाद अब कैसी है पवनदीप राजन की हालत? ऑपरेशन सिंदूर… रात में लिए सात फेरे, सुबह पत्नी को छोड़ ‘मां’ का फर्ज निभाने चला जवान भारत-पाक टेंशन के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आया अपडेट, जल्दबाजी न करें तनाव के बीच नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है पाकिस्तान, इंडियन आर्मी का बड़ा खुलासा
देश

महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो सोना और ये सब चीजें, डॉक्टर भी रह गए हैरान

पश्चिम बंगालः डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक महिला के अंदर से सोने के गहने और सिक्के इतनी मात्रा में मिले कि डॉक्टर भी हैरान हो गए। यह मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सरकारी अस्पताल में मानसिक रुप से बीमार महिला के पेट से डेढ़ किलो के गहने बरामद हुए।

रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिस्वास ने कहा कहा कि 26 साल की महिला के पेट से 5 और 10 रु के 90 सिक्के और गहने मसलन चेन, नाक की अंगूठी, झुमके, चूड़ियां, पायल, कलाई के बैंड और घड़ियां मिलीं। सर्जरी के बाद डॉ विश्वास ने कहा कि हमने महिला के पेट से कुल 90 सिक्के निकाले हैं। गहने ज्यादातर तांबा और पीतल के बने थे, मगर कुछ गहने सोने के भी थे। महिला की मां के मुताबिक, उन्होंने नोटिस किया कि अपने घर से गहने गायब हो रहे थे।

बता दें कि मार्गग्राम पुलिस थाने की सीमा के तहत एक गांव में इस महिला का घर है। महिला की मां ने कहा कि मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह खाना खाने के बाद उल्टी कर देती थी। उसने कहा कि उसकी बेटी को उसके भाई की दुकान से सिक्के मिले हैं।

मां ने कहा कि हमने नोटिस किया कि गहने गायब हो रहे हैं। मगर जब भी हमने उससे पूछताछ करते, वह रोने लगती थी। हम उस पर नजर रखते थे। मगर किसी तरह वह इन सभी सामग्रियों को निगलने में सफल हो जाती थी। वह पिछले दो महीनों से ठीक नहीं थी। हम उसे विभिन्न निजी डॉक्टरों के पास ले गए थे और मगर दवा चल रही थी, मगर कोई असर नहीं हो रहा था। बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न परीक्षण करने के बाद बुधवार को उसका ऑपरेशन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button