देश
आतंकियों के अटैक का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 2 को उतारा मौत के घाट

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव करके तलाश अभियान शुरू किया। शोपियां में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिन्होंने सुरक्षा बल को आता देख उस पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया।