क से काजू…श से शराब…च से चखना… शराब की दुकान के विरोध में छात्रों ने खोली पाठशाला

धमतरी: धमतरी में खोली गई शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीण के साथ स्कूल छात्र भी आ गए हैं। छात्रों ने शराब की दुकान के विरोध में धरना स्थल पर पाठशाला लगा ली और क से काजू, डी से डिस्पोजल, प से पानी, च से चखना जैसे पाठ पढ़ रहे हैं। दरअसल, पिछले एक महीने से शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीण धमतरी के सोरिद चौक में लगातार लगभग एक माह से धरने पर बैठे थे। इसके बावजूद प्रशासन इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
स्कूली छात्रों ने शराब दुकान को बंद कराने के लिए धरना स्थल पर पाठशाला लगा ली। इस दौरान क से काजू , डी से डिस्पोजल, प से पानी पौज जैसे पाठ पढ़ रहे हैं और बैठकर शराब दुकान का भी विरोध कर रहे हैं। इससे पहले भी ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए तालाब में जल सत्याग्रह कर शराब दुकान का विरोध किया था।
इसके बावजूद स्थाई प्रशासन नहीं जागा। इस कारण अभी तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन चल रहा है। अब स्कूली बच्चे भी धरना स्थल पर पहुंच कर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे है।






