ब्रेकिंग
G Ram G का भी भरोसा नहीं, ये कभी भी हो सकता है बंद!" DMK ने केंद्र की डिजिटल नीतियों पर साधा निशाना;... बिना परमिशन नहीं मनेगा जश्न! नोएडा में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर प्रशासन की सख्ती; गाइडलाइन जारी... ब्रिटेन भागे 'खोसला' पर शिकंजा! गोवा पुलिस ने शुरू की 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' की प्रक्रिया; नाइटक्लब कां... विधायक जी का 'पावर गेम'! महाराष्ट्र में BJP MLA ने बीच सड़क ऑटो ड्राइवर को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल... विदेशी धरती से देश के खिलाफ साजिश!" राहुल गांधी के बयानों पर भड़की भाजपा; पूछा- "विदेश जाकर किससे मि... सावधान! बेंगलुरु में राशन कार्डों पर चली कैंची; 1 लाख से अधिक कार्ड कैंसिल, जानें क्या हैं अपात्र हो... लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख की सर्जरी! दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए आरजेडी सुप्रीमो; साथ मौजूद रहीं... रांची रेलवे स्टेशन पर वर्दी दागदार! सेना के जवान ने ट्रेन में युवती के साथ की दरिंदगी; पुलिस ने घेरा... इटावा में शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरा सफाईकर्मी का 3 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत; सदमे में परिवार सफेद अंधेरे में डूबी उत्तर भारत की 'लाइफलाइन'! दिल्ली में पारा गिरा, यूपी-बिहार में रेड अलर्ट; कड़ाक...
खेल

ईशान किशन को विराट कोहली ने दिया भरोसा, T20 world cup 2021 में ओपनिंग के लिए तैयार रहो

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने फार्म में वापसी कर ली है और टीम इंडिया के लिए ये राहत की बात है। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में लगातार अर्धशतकीय पारी खेली थी और आरसीबी के खिलाफ नाबाद 51 रन बनाए थे तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर जोरदार 84 रन की पारी खेली थी। हालांकि उनकी टीम मुंबई इस सीजन में प्लेआफ तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन ये ईशान के लिए खुशी की बात है कि उन्होंने यूएई में रिदम हासिल कर ली है और इसका फायदा भारतीय टीम को जरूर मिलेगा।

हैदराबाद के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन ने खुलासा किया कि जब आरसीबी और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया था तब भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी और कोहली ने उनसे क्या कहा था। ईशान किशन ने कहा कि मैंने इस मैच में अपनी टीम के लिए रन बनाया और मुझे इसकी काफी खुशी है साथ ही साथ टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये मेरे लिए काफी अच्छा है। इस टूर्नामेंट के लिए आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा साथ ही सही मानसिकता के साथ-साथ अच्छा फार्म भी जरूरी है।

वहीं विराट से हुई बातचीत के बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘विराट भाई के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई और जसप्रीत भाई ने भी मेरी मदद की। यहां तक की हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड भी मेरा समर्थन करने के लिए मौजूद थे। सभी ने मेरा समर्थन किया और कहा कि ये आपके लिए सीखने का वक्त है और आप ये तय करें कि जो आप सीख रहे हैं वैसी गलती टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं करेंगे। मैं भी आइपीएल में काफी कुछ सीख रहा हूं और उसे फिर से नहीं दोहराने की कोशिश भी कर रहा हूं। विराट भाई ने मुझसे कहा था कि आप भारतीय टीम में ओपनर के तौर पर चुने गए हैं और आपको उसके लिए तैयार रहना होगा। मुझे लगता है कि बड़े स्टेज पर आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है।’ हालांकि टीम इंडिया में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ओपनर बल्लेबाज मौजूद हैं ऐसे में ईशान किशन टीम में कहां पर फिट बैठते हैं ये देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button