ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
देश

गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी युवक काबू, पूछताछ में जुटी बीएसएफ व खुफिया एजेंसियां

कलानौर। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ के 58 बटालियन की बीओपी लसियान के जवानों ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सीमा पार करके भारत क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के युवक को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान बीएसएफ के नौजवानों ने पकड़े गए पाकिस्तानी युवक से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद की। जानकारी देते हुए बीएसएफ गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी लसियान पर तैनात जवानों ने बुर्जी नंबर 14/12 के पास आइबी को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे युवक को काबू किया है। इस दौरान युवक से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद की गई है। पकड़े गए पाकिस्तानी युवक से बीएसएफ और खुफिया की ओर से पूछताछ की जा रही है।

बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का लिया जायजा

बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल (डीजी) पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। डीजी ने बीएसएफ पोस्ट पंजगराइयां का खासतौर पर निरीक्षण किया। यहां से हाल ही में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत भेजी गई पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी। डीजी ने बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया। डीजी ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने हमेशा राष्ट्र विरोधी तत्वों की नापाक षड्यंत्रों को विफल किया है। भविष्य में भी बीएसएफ के जवानों और महिला कांस्टेबलों द्वारा राष्ट्रविरोधी तत्वों की साजिश को विफल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में ड्रोन भेजने के राष्ट्र विरोधी तत्वों के प्रयासों को बीएसएफ कर्मियों ने विफल कर दिया है। इसके अलावा पाक तस्करों द्वारा समय-समय पर भेजी गई हेरोइन पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि रात में बीएसएफ के जवानों को आधुनिक उपकरणों के साथ सीमा पर तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button