ब्रेकिंग
3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद? जम्मू से कैसे लौटें घर? बारिश-भूस्खलन से तबाही के बाद 58 ट्रेनें रद्द, हजारों यात्री फंसे, फ्लाइट का... घर पर चोरी करने आया चड्डी गैंग, USA में बैठी बेटी को लग गई भनक, वहीं से चोरों का कैसे प्लान किया फेल... 16 साल की लड़की बेडरूम में प्रेमी संग थी अकेली, तभी आ गया छोटा भाई… देखते ही बौखलाई, कर डाला ये कांड दिल्ली: गणपति पंडाल के पीछे हुआ हत्याकांड, युवक की चाकू मारकर की हत्या
देश

बिलासपुर के सिम्स में शराबी ने मचाया हंगामा, डॉक्टरों से की हुज्जतबाजी

बिलासपुर। शराब के नशे में धुत होकर अपना उपचार कराने पहुचे एक शराबी ने सिम्स में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उसने आपातकालीन में चिकित्सकों से हुज्जतबाजी भी की। लेकिन, जब तक सुरक्षा कर्मी पहुचते, उससे पहले ही शराबी भाग खड़ा हुआ।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर एक आदमी शराब के नशे में ओपीडी पहुंच गया। जहां उसने तबीयत खराब होने की बात कही। तब कर्मियों ने उसे बताया कि त्योहार की वजह से ओपीडी दो दिनों के लिए बंद है। यह बात सुनकर शराबी भड़क गया और सिम्स में उपचार न मिलने की बात कहते हुए हंगामा करने लगा। तब कर्मचारियों ने बताया कि यदि इलाज कराना है तो आपातकालीन में चले जाओ, वहां डाक्टर मिल जाएंगे।

इसके बाद शराबी हंगामा करते हुए आपातकालीन में पहुंच गया। जहां चिकित्सकों ने कहा कि तुम शराब के नशे में किसी भी प्रकार से उपचार की जरूरत नहीं है। यह बात भी सुनकर शराबी भड़क गया और ड्यूटी कर रहे डॉक्टरो से उलझ गया। मामला बिगड़ता देखकर अन्य स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों के साथ सिम्स चौकी पुलिस को दी। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो शराबी उपद्रव करते हुए वहां से भाग गया।

इस पूरे मामले को सिम्स प्रबंधन ने गम्भीरता से लिया है। वही अब शराबी के तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के सहारा लिया जा रहा है। इस मामले में सिम्स प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा बरदाश्त नहीं किया जाएगा।

आए दिन होता है विवाद

सिम्स की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं होने के कारण आए दिन कोई न कोई सिम्स में उत्पात मचाते रहते हैं। चिकित्सकों ने इस तरह की शिकायत सिम्स प्रबंधन से कई बार कर चुके हैं। इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Back to top button