अमात गोंड समाज के नागवंशी पेनठाना परिवार का समारोह

छुरा। छुरा जनपद के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मड़ेली में 24 अक्टूबर को आमात गोंड समाज के नागवंशी पेनठाना परिवार का नवाखाई मिलन समारोह हुआ। साथ ही सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चुन्नाीलाल साहू थे। अध्यक्षता सीताराम नागेश सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर ने की। विशेष अतिथि साहू समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह साहू, केशरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, राजाराम नागेश अध्यक्ष नागवंशी परिवार, श्यामलाल नागेश, बुधराम मरकाम अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ छुरा राज बिंद्रानवागढ़ उपाध्यक्ष अमात्य गोड़ समाज सर्कल मड़ेली रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तरसिंह ठाकुर अध्यक्ष 18 गढ़ जनकल्याणकारी कियान्वयन समिति, टंकेश्वर मरकाम अध्यक्ष अमात्य गोड़ समाज सर्कल मड़ेली, संदीप पाण्डेय अध्यक्ष भाजपा मंडल पांडुका, लालाराम यादव प्रदेश सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, लक्ष्मी ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत सरपंच मड़ेली, मीरा ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, जागृति नागेश सदस्य जनपद पंचायत छुरा, कुमारी बाई ध्रुव पूर्व सरपंच शांतिबाई नागेश सदस्य जनपद क्षेत्र चरौदा, हेमलता ध्रुव सदस्य जनपद परीक्षेत्र कोड़ामाल रहे। सामाजिक कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पटाखों, बैंड बाजा व आदिवासी नित्य व मधुर गान के साथ गोंडवाना परंपरा अनुसार देवकोठार लाया गया। जहां देवकोठार में अतिथियों ने आदिवासी अमात्य गोड़ नागवंशी परिवार के देवी देवताओं की पूजा अर्चना की व नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सांसद चुन्नाीलाल साहू ने कहा कि आदिवासी समाज विश्व की प्राचीनतम समाज है। जो प्रकृति का सेवक है। आदिवासी समाज के लोगों को शिक्षा की बहुत जरूरत है तभी समाज के लोग आगे बढ़ेंगे। आदिवासी शिक्षा के अभाव के कारण पीछे हो गए हैं
विशेष अतिथि रूपसिंग साहू ने कहा आदिवासी में नागवंशी परिवार की एकता बहुत अच्छी है जो सैकड़ों की संख्या में दूरदराज परिवार के लोग यहां उपस्थित हुए हैं। जहां एकता है वहीं संगठन है जहां संगठन है वहीं विकास है। इस पर्व में दूरदराज व गांव से नागवंशी परिवार उपस्थित रहे।