54 विधायकों की स्टिंग में दो गिरफ्तार

रायपुर। राज्य की भूपेश बघेल सरकार को अस्थिर करने की साजिश में सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार की शाम पोर्टल संचालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा और रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह की शिकायत पर आरोपितों को रविवार रात ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
विधायकों ने आरोप लगाया था कि इंटरनेट मीडिया में विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल की जा रही थी। राज्य के 54 विधायकों के खिलाफ स्टिंग आपरेशन की बात कही जा रही थी। साथ ही मुख्यमंत्री समेत सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित थानों में आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपितों के लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। पोर्टल के जरिए वायरल खबर को भी हटा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उस तथाकथित वीडियो तक नहीं पहुंच पाई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि कांग्रेस के ही नेता ने रिकार्ड करने के बाद उसे वायरल कर दिया था। विधायक बृहस्पत ने बताया कि होटल में रुकने और स्टिंग आपरेशन करने का पोर्टल द्वारा दावा किया जा रहा था।
थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि ‘जीरो पार्टी’ नाम के न्यूज पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध विधायक बृहस्पत सिंह और कुलदीप जुनेजा ने शिकायत दर्ज करवाई। न्यूज पोर्टल के संचालकों पर विधायकों ने लोक सेवकों की छवि खराब करने, भ्रामक खबर फैलाने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। आरोपितों पर तथ्यहीन खबरों के जरिए लोगों को आक्रोशित करने, डराने-धमकाने, विवादित तरीके से पूछताछ करने के भी आरोप हैं। कथित वीडियो के मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है। लैपटाप और मोबाइल से कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।
दूसरी तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस में समाप्त होते आंतरिक लोकतंत्र का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को सहनशीलता से काम लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी सम्मेलन में पोर्टलों के जरिए अफवाह फैलाने और भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। ताजा घटनाक्रम को उस आलोक में भी देखा जा रहा है।