ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
टेक्नोलॉजी

अपने Google अकाउंट से हटाना चाहते हैं थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली| स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को स्मार्ट बना दिया है। यह न केवल हार्डवेयर, ऑपरेटिंग, सिस्टम या टचस्क्रीन डिस्प्ले हमारे लिए चीजों को आसान बना रहा है, बल्कि ऐप्स हमारे स्मार्टफोन-आधारित ज्यादातर काम जैसे बैंकिंग, रिचार्ज, चैटिंग करना को संभालने के लिए भी जिम्मेदार हैं। हम हर चीज के लिए ऐप्स पर इतने निर्भर है कि हम कभी-कभी यह भूल जाते हैं कि कुछ ऐप्स सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा करते हैं।

हम अक्सर खरीदारी, यात्रा, स्टडी और सोशल मीडिया से संबंधित कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें हमारे Google साइन-अप का एक्सेस दे देते हैं। लेकिन ये सुरक्षित नहीं है, अपने डिवाइस को हैकर्स से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा या अपने स्मार्टफोन से थर्ड-पार्टी ऐप्स को हटाना होगा। आपके फोन में थर्ड-पार्टी ऐप्स जितने कम Google अकाउंट से ऐड होंगे, उसके हैक होने की संभावना उतनी ही कम होगी। आप इन तरीकों से थर्ड-पार्टी ऐप्स को हटा या चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

स्टेप 2: Settings में जाने के बाद Google Account का Option ढूंढे और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : आपको अपने सभी ऐप्स की जानकारी मिल जाएगी।

स्टेप 4: अब उस ऐप पर क्लिक करें जिससे आप गूगल एक्सेस हटाना चाहते हैं।

स्टेप 5: सिक्योरिटी सेक्शन में जाएं और अकाउंट एक्सेस के साथ थर्ड पार्टी ऐप पर क्लिक करें।

स्टेप 6: मैनेज थर्ड-पार्टी ऐप एक्सेस पर क्लिक करें।

स्टेप 7: आपको उन ऐप्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी जहां आपने अपने Google खाते से लॉग इन किया है।स्टेप 8: उस पर क्लिक करें जिसे आप एक्सेस हटाना चाहते हैं।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन से ऐसे हटाएं थर्ड-पार्टी ऐप्स

  • अपने इंटरनेट को Android से कनेक्ट करें
  • अपना Google ऐप खोलें, जो Google suite का हिस्सा है
  • दाहिने कोने पर Google अकाउंट आइकन पर टैप करें
  • अपना Manage your Google Account पर टैप करें
  • फिर सिक्योरिटी में जाएं 
  • लैपटॉप और टैबलेट से ऐसे हटाएं थर्ड पार्टी ऐप
  • गूगल क्रोम या अपने ब्राउज़र पर Google अकाउंट ओपन करें
  • ब्राउज़र पर एक नया टैब खोलें
  • अकाउंट के दाहिने कोने पर क्लिक करें
  • अपना Manage your Google Account पर टैप करें
  • Security ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपको अपने सभी ऐप्स की जानकारी मिल जाएगी।
  • अब उस ऐप पर क्लिक करें जिससे आप गूगल एक्सेस हटाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button