देश
घूमने जाने से मना किया तो बेटे ने पिता को मारा चाकू, मामला दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेटे ने अपने पिता पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। पिता की रिपोर्ट पर नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रात में नाबालिग 15 साल के बेटे ने घूमने जाने को कहा। पिता ने उसे रात में जाने से मना किया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके नाराज होकर बेटे ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से पिता पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद वहां से भाग गया। मामले की जानकारी डायल-112 काे दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रायपुर के डा. भीमराव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बयान के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की खोज शुरू की। पतासाजी के बाद आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया।
इंटरनेट मीडिया निगरानी और मानिटरिंग सेल गठित
राजधानी रायपुर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी और मानिटरिंग सेल का गठन किया है। इसके प्रभारी साइबर सेल टीआइ गिरीश तिवारी होंगे। टीम में प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत, आरक्षक चिंतामणि साहू और आरक्षक टेक सिंह मोहले शामिल किए गए हैं।
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने आइजी-एसपी की बैठक ली थी। इसमें निर्देश दिया था कि इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखी जाए। जिसके आधार पर कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों से संबंधित मैसेज की निगरानी और मानिटरिंग के लिए विशेष दल गठित किया गया है। अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






