ब्रेकिंग
BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा... साजिश नहीं, कुछ और था मकसद": दीपू के हत्यारों ने कबूला गुनाह, बांग्लादेश पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी ... पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में कंपकंपी": कश्मीर से हिमाचल तक सफेद चादर, बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR का ... RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा?
देश

तड़के सुबह रायपुर के एक दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दुकान में शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब आग लग गई। आगजनी की घटना के दौरान आसपास के घरों में लोग सोए हुए थे। जानकारी के मुताबिक रायपुर के रामसागरपारा इलाके में कारोबारी अनिल नागवानी के मकान के ऊपरी हिस्से में भीषण आग लग गई। घटना सुबह चार बजे की है, उस वक्‍त घर में सभी सदस्‍य सो रहे थे। आग लगने पर घर के सदस्‍यों ने घर से बाहर भागकर जान बचाई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन और दमकलकर्मी ने आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान दमकलकर्मियों ने छह से सात एलपीजी के भरे सिलेंडर सुरक्षित बाहर नि‍काल लिए। आग बुझाते समय घर की छत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी बाल बाल बच गए। वहीं सूचना पर संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे गए। बहरहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। मौदहापारा थाना इलाके का मामला है।

जानकारी के मुताबिक रामसागर पारा इलाके की एक गिफ्ट शाप में आग लग गई। इस आग पर घटना पर त्वरित खबर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि फायर फाइटर्स ने बैकअप पार्टी बुलवाई। जहां मौके पर तीन दमकल वाहन पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा ली गई है, इस हादसे में लाखों का सामान खाक हो गया है

बता दें कि यह हादसा रामसागर पारा के मेनरोड पर स्थित काव्य गिफ्ट शाप में हुई। दुकानदार बीती रात लक्ष्मी पूजा करके घर लौट गया था। इस घटना की भनक दुकान के आस-पास घरों में रहने वाले लोगों को भी नहीं हुई। तड़के सुबह करीब पांच बजे राहगीरों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया। इसके बाद मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी पहुंचे और लोगों के साथ आग बुझाने की मदद में जुट गए।

जिस दुकान में ये आगजनी की घटना हुई वहां आसपास बैंक, कामर्शियल काम्प्लेक्स और घर थे। हालांकि इस भीषण आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button