खेत में मिली युवक की क्षत विक्षत लाश

भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर उरला दारू भट्ठी के पास खेत में एक युवक की लाश मिली है। कुत्तों ने शव को बुरी तरह से नोंच खाया है। सूचना पर मोहन नगर पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवाया और मृतक की पहचान शुरू की। इसी दौरान पता चला कि वाम्बे आवास उरला निवासी एक युवक मातर के दिन से लापता है। पुलिस ने उसके परिवार वालों को बुलाकर शव दिखाया तो उन्होंने कद काठी और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। हालांकि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात को ट्रांसपोर्ट नगर उरला दारू भट्ठी के पास खेत में एक युवक की लाश मिली थी। लाश के कमर के ऊपर के हिस्से और चेहरो को कुत्तों ने नोंचकर खा लिया था। पतासाजी के दौरान उसकी पहचान वाम्बे आवास उरला निवासी आकाश साहू (22) के रूप में की गई। मोहन नगर थाना के एसआइ दिनेश लहरे ने बताया कि आकाश साहू मातर के दिन घर से निकला था। इसके बाद से वो वापस नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर लाश मिली थी। वह शराब भट्ठी से करीब 500 मीटर अंदर है। आशंका जताई जा रही है कि अत्याधिक शराब सेवन के बाद वो नशे में गिरा होगा और उसकी मौत हो गई होगी। क्योंकि लाश के आसपास खून या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।