देश
स्कूली बच्चों का वाहन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त, सांसद रविकिशन ने ऐसे की मदद

नई दिल्ली। भाजपा के गोरखपुर से सांसद रविकिशन अपने घर से संसद के लिए निकले थे, तभी उन्होंने रास्ते में कुछ बच्चों की चीख-पुकार सुनी। बच्चों को चीखते हुए देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और तुरंत बच्चों के पास पहुंचे, तो पता चला कि मासूम बच्चों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उस वक्त बारिश भी हो रही थी।
सांसद रविकिशन ने तुरंत बच्चों की मदद का फैसला लिया और उनकी दिलासा देने और उनकी मदद में जुट गए। छोटे- छोटे बच्चे काफी घबड़ाए हुए थे। रविकिशन ने तुरंत उनको संभाला और तेज बारिश में उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।