अच्छी लीड थी हमारे पास, हम सही दिशा में बढ़ रहे थे-विनय तिवारी मनोरंजन By Khabar Top Desk Last updated Jun 7, 2022 138 एक्टर सुशांत के कथित सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई गए IPS विनय तिवारी पटना लौट गए। विनय तिवारी गुरुवार रात 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। तिवारी को रिसीव करने के लिए खुद DGP गुप्तेश्वर पांडेय भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर विनय तिवारी ने कहा कि मैं जांच के लिए गया था, BMC की वजह से जांच को क्वारंटीन किया गया। तिवारी ने कहा कि बिहार पुलिस की टीम 27 तारीख से सुशांत केस की जांच कर रही थी, मेरे जाने के बाद 2 तारीख से रफ्तार रुक गई। मेरे जाने की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई और वहां जाने के बाद मीडिया को भी ब्रीफ किया गया। वहां जाने का मकसद सबको पता था, मैं खुद से एक गेस्ट हाउस पर ठहरा। उसके बाद हमें रात 10 बजे BMC का कॉल आया जब मैं जांच के लिए बाहर निकला था। आईपीएस विनय तिवारी ने बताया, “बीएमसी के अधिकारियों ने नियम कानून का हवाला दिया, जिसे मैंने मान लिया क्योंकि हमें नियमों का पालन करना था।” खुद के क्वारंटीन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सही है कि मेरे ही चार साथी को क्वारंटीन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम दस दिन में अच्छा काम कर रही थी। अच्छी लीड थी हमारे पास, हम सही दिशा में बढ़ रहे थे। लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि ये रिया को बचाने के लिए किया जा रहा है। SUSHANT RIYA MUMBAI POLCEVINAY TIWARI 138 Share