मुंबई में बारिश से रेल पटरियों पर पानी भरा, लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह व कई ट्रेनें रद्द

मुंबईः भारी बारिश और अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के चलते रेल पटरियों पर पानी भर जाने केकारण रविवार को सायन और कुर्ला के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई। शनिवार दोपहर को बारिश के साथ-साथ अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के कारण रेल पटरियों पानी बढ़ गया और जिसके कारण कुर्ला, सायन और चूनाभट्टी खंड की ओर पानी बहने लगा। मध्य रेलवे ने हार्बर लाइन पर नवी मुंबई के सीएसएमटी-वाशी मार्ग और मुख्य लाइन पर सीएसएमटी-ठाणे खंड के बीच ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो में यात्री रेल पटरियों पर चलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएसएमटी और दादर स्टेशनों के बीच विशेष तीव्र सेवाएं संचालित की जा रही है। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी में फंसे यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
शनिवार रात से हो रही बारिश
मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार को लगातार बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान महानगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। शनिवार रात से हो रहा बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि शनिवार को समुद्र में बड़ा ज्वार आने के बीच भारी बारिश का अनुमान ‘‘अच्छा संयोग नहीं है”। पास के ठाणे और पालघर जिलों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने परामर्श जारी कर मुंबईकरों को समुद्र में नहीं जाने और जलजमाव वाले इलाकों में नहीं जाने की चेतावनी दी है। वहीं लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि जरूरी काम न होने पर घरों से बाहर न निकलें।